स्वर्णकार व्यवसाई जिलाध्यक्ष से पिस्तौल की नोक पर सोने की चेन की लूट कर घायल किया

0
126

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में गाडरी खेड़ा जसवंतपुरा के मध्य पगडंडी पर भीलवाड़ा स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष एवं सराफा व्यापारी पर लूट की नीयत से देसी कट्टा पिस्टल से हमला कर घायल करके सोने की चैन लूट ली जानकारी के अनुसार कोटडी निवासी उच्चछब लाल रामपाल सोनी देर शाम अपने फार्म हाउस से अपनी मोटरसाइकिल बुलेट से कोटडी के लिए घर जाने के लिए रवाना हुए गाडरी खेड़ा जसवंतपुरा के बीच रास्ते कच्ची पगडंडी पर एक बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने बाइक आगे लगाकर रोकाऔर सोने की चैन मांगी और डराते हुए देसी पिस्टल से हवाई फायर किया व्यवसाई ने समझा कि पिस्टल में एक ही गोली है और बदमाशों से उलझ गए हाथापाई हुई एक बदमाश ने पिस्टल के पीछे के हिस्से बट से सिर पर वार किया और सोने की चेन छीन कर भाग गए स्वर्णकार व्यवसाई ने पुलिस को सूचना दी मौके पर कोटडी थाना प्रभारी खिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे और स्वर्णकारव्यवसाई को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस बदमाशों को तलाश रही है मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं