स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को दी स्वरांजलि

0
243

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। कार्यक्रम के आयोजक सत्यव्रत वैष्णव एवं संयोजक सुनील भट्ट ने श्रीराम टॉकीज शाहपुरा के मेन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के अध्यक्ष बालकृष्ण जोशी बीरा एवं मुख्य अतिथि डॉ कैलाश मंडेला व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ वकील जयंत ओझा एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ हरमन हरमल रेबारी रहे शाहपुरा एवं आसपास के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर लता जी को श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम का सफल संचालन शिव प्रकाश जोशी ने किया कार्यक्रम की शुरुआत में कैलाश कोली ने सरस्वती वंदना “शारदे जय हंस वाहिनी “गा कर कार्यक्रम का आगाज किया लावण्या शर्मा ने “ईश्वर अल्लाह हे दाता गीत” प्रस्तुत किया गार्गी शर्मा ने” तुझसे नाराज नहीं जिंदगी “अतुल पारीक ने “एक प्यार का नगमा है” नवीन शर्मा ने “नाम गुम जाएगा” आलोक वैष्णव ने” बेकसों पर करम “रशीदा बानो ने “आज फिर जीने की तमन्ना है” रशीदा पठान ने “तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है “डॉ दीपेश विश्वनावत ने “चिट्ठी ना कोई संदेश “और एक ग़ज़ल प्रस्तुत की उर्मिला कुम्हार ने “ऐ मेरे वतन के लोगों “डॉ कैलाश मंडेला ने” दिल हूम हूम करे “प्रस्तुत किया कवि दिनेश बंटी ने एक शानदार कविता प्रस्तुत की ओम प्रकाश शर्मा ने शानदार बांसुरी वादन किया गीतकार बालकृष्ण जोशी ने “तुम्हें देखती हूं तो लगता है ऐसा” गीत प्रस्तुत किया अंत में रामप्रसाद पारीक ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर शाहपुरा के प्रतिष्ठित गणमान्य तेजपाल उपाध्याय जय देव जोशी पवन बांगड माया शर्मा नीलम भट्ट कोशल्या वैष्णव ललिता शर्मा सुरेश मूंदड़ा चंद्रेश शर्मा, मुकेश जी बिरला एवं रामनरेश जी बिरला शाहपुरा के प्रबुद्ध नागरिकों के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया लोगों ने कार्यक्रम को खूब सराहा व और लता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।