शैक्षणिक भ्रमण पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल

265

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा के शैक्षणिक भ्रमण दल कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश कुमार धाकड़ , पार्षद हमीद खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय दल में कक्षा 6 व 7 के 52 छात्र – छात्रा व शिक्षक भाग ले रहे हैं ।
दल प्रबंधक के रूप में मनोज कुमावत , भागचंद मंत्री, मोना कायमखानी, ललिता धाकड़ ज्योति रावत , शिवराज जाट रहेंगे । शैक्षणिक भ्रमण दल पहले दिन जैसलमेर में सोनार गढ़ ,पटवो की हवेली, गड़सीसर , वार म्यूजियम स्टैच्यू व दूसरे दिन तनोट माता मंदिर , लोंगेवाला वार म्यूजियम ,सम के रेतीले धोरे , डेजर्ट नेशनल पार्क तथा तीसरे दिन जोधपुर में मेहरानगढ़ ,जसवंत थड़ा,मंडोर गार्डन ,मचिया बायोलॉजिकल पार्क, उम्मेदभवन महल आदि स्थलों का अवलोकन करेगा । इस अवसर पर चांद खां, विद्यालय परिवार के शिक्षक गण , एसडीएमसी और एसएमसी सदस्य गण सहायक कर्मचारी और परिजन उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।