स्वामी करपात्री फाउण्डेशन व वैदिक कायाकल्प परिवार की बैठक आयोजित

0
126

हनुमानगढ़। स्वामी करपात्री फाउण्डेशन व वैदिक कायाकल्प परिवार की बैठक शुक्रवार को जंक्शन सैक्टर 12 के सामुदायिक भवन में संत गुण प्रकाश चैतन्य जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में हनुमानगढ़ में 11 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित होने वाले 100 कुण्डीय गणेश पचायतन महायज्ञ, संत सम्मेलन व श्रीमद्भागवत कथा के संबंध में चर्चा की गई। संत गुणप्रकाश चैतन्य ने हनुमानगढ़ में भ्रमण करते हुए समस्त श्रद्धालुओं के सुझावों के पश्चात टाउन दशहरा मैदान को उक्त आयोजन के लिए तय किया गया। गुणप्रकाश चैतन्य जी महाराज ने बताया कि 11 से 17 मार्च के बीच भव्य संत समागम का आयोजन होगा, जिसमें पूरे देश से संत हनुमानगढ़ पहुचेगे और प्रवचन देगे। उन्होने बताया कि उक्त आयोजन में विशेष आकर्षण का केन्द्र काशी जी विलक्षण आरती रहेगी। उक्त आयोजन की शुरूवात 2100 लक्ष्मी नारायण जोड़े की भव्य कलश यात्रा के साथ होगी।

आयोजन समिति के सदस्य सुमित गुप्ता ने बताया कि हनुमानगढ़ में पहली बार यह भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। उन्होने आयोजन के लिए समय समय पर अनेकों संत हनुमानगढ़ आयेगे और उक्त आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देगे। शुक्रवार को आयोजित बैठक में पूर्व सभापति संतोष बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रिणवां, भाजपा नेता अमित सहू, धनुज रणवा, गौशाला अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी, पार्षद मंजू रिणवां, शिव कुमार ढुढाणी, बीरबल, विनोद खदरिया, केशव खदरिया, सुभाष गुप्ता, अमित गुप्ता, पारूल गर्ग, सुमित गुप्ता, धन्ने सिंह राठौड़, प्रताप सिंह शेखावत, नरेन्द्र कुमार, सन्नी दादरी, राधेश्याम, प्रदीप गुप्ता, मनीष पारीक व अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।