संवाददाता भीलवाड़ा। कलाल समाज के कुलदेवता हैहय क्षत्रिय राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती गुरुवार को संपूर्ण देश में कलाल समाज जनों द्वारा बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। भीलवाड़ा में अखिल राजस्थान सुवालका संघ ट्रस्ट भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ राजसमंद के तत्वाधान में आजाद नगर भीलवाड़ा में स्थित सामाजिक भवन सुवालका छात्रावास में ट्रस्ट के अध्यक्ष लोकेश सुवालका के सानिध्य में प्रातः 9.15 बजे कुलदेवता सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रवक्ता गौरव सुवालका ने बताया कि सुवालका छात्रावास में समाज अध्यक्ष लोकेश सुवालका व अखिल भारतीय कलचूरी महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री डा. तेजराज मेवाड़ा ने समाज के कुलदेवता भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन के बारे में समाजजनों को जानकारी दी। तत्पश्चात् सुवालका छात्रावास से डांगी फैक्ट्री पुराना बस स्टेण्ड के समीप स्थित सहस्त्रबाहू अर्जुन सर्किल तक विशाल वाहन रैली निकाली गई। सर्किल पर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक एवं पार्षद राजेन्द्र पोरवाल द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन मनीष सुवालका (बसन्त विहार) व राजेन्द्र सुवालका (भुणास) द्वारा किया गया। इस दौरान भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, राजसमन्द से कई समाजजनों ने इस समारोह में भाग लिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।