विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल होने की वजह से इन दिनों वे एम्स में भर्ती में हैं। आपको बता दें इसकी जानकारी खुद सुषमा ने ट्वीट कर दी थी। दरअसल, सुषमा स्वराज की सेहत को लेकर पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में खुद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अपनी सेहत से जुड़ा अपडेट दिया था। अब खबर है कि देश के अलग-अलग कोने से उन्हें किडनी देने की पेशकश की जा रही है। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुईं है।
केस न.1- लोग अपनी किडनी सुषमा को दान देना चाहते है। जिसकी एक मिसाल तो सीहोर के गयासुद्दीन ने दी। उन्होंने कहा अगर मेरी किडनी उनके काम आ सकती है तो मैं उन्हें देना चाहूंगा। उन्होंने आगे बताया कि उनका बल्ड ग्रुप AB+ है और इस कदम से कहीं ना कहीं हिंदु-मुस्लिम एकता मजबूत होगी, क्योंकि हम भारतीय एक है।
केस न.2- शहर के ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल गौरव सिंह डांगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी किडनी देना चाहते हैं। उन्होंने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर किडनी देने की पेशकश की है और उस पर अपना ब्लड ग्रुप O+ बताया है। एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि विदेश मंत्री स्वराज के लिए किडनी के एक उपयुक्त दानकर्ता की तलाश की जा रही है।
केस न.3- बरेली के रहने वाले प्रबोध बाबू ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किडनी दान करने की पेशकश की है. जो मौजूदा समय में गरीबी से जूझ रहे हैं। अपनी गरीबी को दूर करने के लिए वह अपनी किडनी दान करना चाहते है। इसके लिए उन्होंने बीते मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की है।
परिवार के किसी सदस्य की भी किडनी प्रत्यारोपण के लिए उपलब्ध नहीं है। दरअसल किडनी प्रत्यारोपण के लिए रक्त संबंधी ही बेहतर होता है। लेकिन सुषमा स्वराज की बेटी भी डायबिटीज की मरीज होने के कारण उन्हें अपनी किडनी दान नहीं कर सकती हैं।