सुषमा स्वराज का निधन, 3 घंटे पहले PM मोदी को दी थी बधाई

0
1177

नई दिल्ली: भाजपा की सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार उनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है। सुषमा स्वराज को मंगलवार रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती किया गया।

पांच डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी। इससे पहले सुषमा ने कश्मीर मुद्दे पर फैसले के लिए तीन घंटे पहले ही मोदी को बधाई देता ट्वीट किया था। बता दें, सुषमा ने सबसे पहला चुनाव 1977 में लड़ा। तब वे 25 साल की थीं। वे हरियाणा की अंबाला सीट से चुनाव जीतकर देश की सबसे युवा विधायक बनीं। उन्हें हरियाणा की देवीलाल सरकार में मंत्री भी बनाया गया। इस तरह वे किसी राज्य की सबसे युवा मंत्री रहीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी AIIMS में मौजूद हैं।

बीजेपी क्या पूरे देश के लिए सुषमा स्वराज के निधन की खबर स्तब्ध कर देने वाली है। जहां मंगलवार शाम तक जम्मू कश्मीर पर लाए गए बिल सुषमा स्वराज खुशी जाहिर कर कहना कि वह इस दिन की प्रतीक्षा कर रही थी और फिर यूं उनका चला जाना। बेदह दुखद है।