सुषमा स्वराज की किडनी फेल, बोलीं भगवान मेरी रक्षा करें

0
607

दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों एम्स में भर्ती है। खबर है कि सुषमा की किडनी फेल हो गई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं किडनी फेल होने की वजह से इस वक्त एम्स में भर्ती हूं। इस वक्त में डायलसिस पर हूं। कि़डनी ट्रांस्प्लांट के लिए मेरे टेस्ट हो रहे हैं। भगवान कृष्णा मुझे आशीर्वाद देंगे।’ 64 साल की सुषमा स्वराज इससे पहले ही एम्स गई थीं। 25 अक्टूबर को रुटीन मेडिकल चेकअप के लिए वह एम्स पहुंची थीं। इसके अलावा भी एम्स लेकर जाया गया था। इसके अलावा 7 नवंबर को भी उन्हें दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में भर्ती करवाया गया था। वहां पर उनके कुछ टेस्ट होने थे। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके अपने भर्ती होने के बादे में बताया था।