अब ऐप की मदद से करें पासपोर्ट के लिए आवेदन, इन नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

0
479
नई दिल्ली पासपोर्ट बनवाने में दिक्कतों का सामना करने वाले लोगों के लिए एक गुड न्यूज है। अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से ही पासपोर्ट के लिए आवदेन कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा की। इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी है।

उन्होंने साथ ही कहा कि अब पासपोर्ट बनवाने के लिए मैरेज सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी। विदेश मंत्री ने कहा, पासपोर्ट आवेदन के लिए कई पुराने और दुविधा भरे नियमों को खत्म कर दिया गया है। नियमों का सरलीकरण किया गया है। आम नागरिक को सुविधान देने वाले नियम बनाए गए हैं।

ऐसे करें घर बैठे अप्लाई-
पासपोर्ट सेवा ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्लेस्टोर में जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिये आप पासपोर्ट से जुड़े कई काम निपटा सकते हैं।

passport

जन्मतिथि से जुड़ी समस्या का भी समाधान- 
सुषमा ने उन लोगों को भी राहत पहुंचाई जो पासपोर्ट अपनी जन्मतिथि के हेरफेर के चक्कर में नहीं बना सके। अब जन्मतिथि के लिए 7-8 ऐसे कागजात को शामिल कर दिया है जो इस मुश्किल को आसान कर देगा। अब अगर आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या ऐसी ही सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त कागजात पर लिखे जन्मतिथि को मान लिया जाएगा।।

साधु-संन्यासियों, तलाकशुदा महिलाओं के लिए बनें नियम-
विदेश मंत्री ने कहा कि अनाथालय के बच्चों के लिए वहां का मुखिया जो जन्मतिथि देंगे वही मान्य होगा। साधु संन्यासियों के मामले में उनके माता-पिता की जगह गुरुओं के नाम मान्य होंगे। इसके अलावा तलाकशुदा पत्नी से उनके पूर्व पतियों के नाम भी अब पासपोर्ट के आवेदन पर नहीं पूछे जाएंगे।

applyforpassportviamobileusingthempassportsevaapp1-22-1495445371

देश में कुल 307 पासपोर्ट सेवा केंद्र
सुषमा ने कहा कि इस समय देश में कुल 307 पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में देश में पासपोर्ट क्रांति हुई है। हमने पिछले चार साल में कुल 212 पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला है। हर लोकसभा क्षेत्र में पासपोर्ट पहुंचाने के लिए वहां पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाएंगे। देश का एक भी लोकसभा क्षेत्र ऐसा नहीं बचेगा जहां पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं होगा।

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं