नई दिल्ली: सुषमा स्वराज इशारे पर एक महिला के अनुरोध पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास को एक भारतीय मूल के व्यक्ति को उसके पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वीजा देने का निर्देश दिया। इन सब में खास बात ये रही कि विजयादशमी और मोहर्रम की वजह से दो दिन के लिए बंद थे इसके बावजूद काम किया गया।
सुषमा ने अपने ट्वीट पर लिखा, ‘अमेरिका में हमारा दूतावास विजय दशमी और मोहर्रम होने के कारण बंद है। मैंने संदेश भेजा है। हम दूतावास खोलेंगे और आपके बेटे को वीजा देंगे।’विदेश मंत्री के निर्देश के फौरन बाद भारतीय दूतावास ने सरिता से कौल के कॉन्टेक्ट डिटेल्स साझा करने को कहा ताकि उन्हें तेजी से वीजा दिया जा सके।
दरअसल, हरियाणा के करनाल में रहने वाली सरिता टाकरू ने ट्विटर पर विदेश मंत्री से अमेरिका में रहने वाले अपने बेटे अभय कौल को वीजा देने की अपील की ताकि वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हो सके। जिसके बाद सुषमा ने दूतावास निर्देश दिए।
@SushmaSwaraj lost my husband ystrday. My only child, Abhai Kaul, Am citizen, can’t get Indian visa before Local Thursday. Is this human?
— Sarita Takru (@saritakru) 11 October 2016
सरिता ने कहा कि उनके पति की कल मौत हो गई थी और उन्हें यह जानकर बहुत हताशा हुई कि दूतावास आज और कल बंद रहेगा। सरिता ने ट्वीट किया, ‘स्थानीय गुरुवार से पहले भारत का वीजा नहीं मिल सकता। क्या यह मानवीयता है?’उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह विकट इंतजार खत्म होना चाहिए। कृपया अमेरिका में मेरे बेटे को भारत का वीजा दें ताकि उसके पिता का अंतिम संस्कार हो सके। कृपया मदद करें। सहानुभूति की जरूरत है।’
Our Embassy in US is closed for Vijaya Dashmi and Moharram. I have sent a message. We will open the Embassy and give visa to your son. https://t.co/W5may5dy0H
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 11 October 2016
इस पर सुषमा ने ट्वीट किया, ‘आपके पति के निधन के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ। जरा इंजतार कीजिए- मैं आपकी मदद करूंगी।’