1 महीने 20 दिन बाद दिवंगत सुषमा स्वराज की पूरी हुई अंतिम इच्छा, जानिए ऐसा क्या था?

0
833

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने निधन से कुछ समय पहले वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे को कुलभूषण जाधव केस की फीस देना चाहती थी लेकिन उससे पहले उनका निधन हो गया। साल्वे ने हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व करने की एवज में फीस के तौर पर केवल एक रुपया लेना स्वीकार किया था।

हालांकि अब सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अपनी मां की अधूरी इच्छा को पूरा किया और साल्वे को उनकी बकाया राशि एक रूपया दिया। इस बात की जानकारी सुषमा के पति कौशल स्वराज ने ट्वीट में कहा कि बांसुरी ने आज तुम्हारी अंतिम इच्छा पूरी कर दी है। कुलभूषण जाधव के केस की फीस का एक रुपया जो आप छोड़ गई थीं उसने आज हरीश साल्वे जी को भेंट कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर लोगों ने सुषमा स्वराज की व्यक्तित्व की तारिफ की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

बताया जाता है कि सुषमा स्वराज ने अपने निधन से महज एक घंटे पहले वकील हरीश साल्वे को आकर बतौर फीस एक रुपये ले जाने को कहा था। साल्वे ने बताया था कि जब उनका (सुषमा) फोन आया तो उस वक्त हम दोनों काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने मुझे उनके पास आने को कहा। उन्होंने कहा कि मुझे आपको केस में जीत हासिल करने के लिए आपकी फीस देनी है। मैंने भी उनसे कहा कि जरूर, मैं आकर अपना अनमोल फीस लूंगा।

ये भी पढ़ें:
Sushma Swaraj Death: सुषमा स्वराज के हमेशा याद आने वाले ये 8 चर्चित भाषण, जरूर सुनिए
सुषमा स्वराज के 9 चर्चित ट्वीट, जिससे बदली हजारों लोगों की जिंदगियां