सेठ राधाकिशन बिहाणी विद्यालय में सूर्य सप्तमी दिवस पर हुआ सूर्य नमस्कार

82

हनुमानगढ़। सेठ राधाकिशन बिहाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, हनुमानगढ़ टाउन में सूर्य सप्तमी दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों सहित विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, सीबीईईओ सीमा भल्ला और विद्यालय की प्रधानाचार्य अनिता शर्मा उपस्थित रहीं। योगाचार्य अचला के निर्देशन में सभी ने सूर्य नमस्कार किया और योग के महत्व पर चर्चा की। योगाचार्य ने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार के स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार करने से न केवल शरीर ऊर्जावान रहता है, बल्कि यह मानसिक शांति और एकाग्रता बढ़ाने में भी सहायक होता है।
सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सूर्य की उपासना का विशेष महत्व है और योग इसका अभिन्न अंग है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन योग करने की प्रेरणा दी और कहा कि इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूती मिलती है। वहीं, सीबीईईओ सीमा भल्ला ने कहा कि सूर्य सप्तमी दिवस हमें प्रकृति से जुड़ने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सीख देता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य अनिता शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। उन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं को बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया और योगाचार्य अचला के मार्गदर्शन में योगाभ्यास को सहजता से अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय में उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा और छात्राओं ने योग के प्रति अपनी रुचि दर्शाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।