हनुमानगढ़। भारतीय स्टेट बैक के एजीएम सुनील गर्ग व एजीएम सीमा अग्रवाल ने जंक्शन आरसेटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एजीएम सुनील गर्ग व एजीएम सीमा अग्रवाल का आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया जिसके पश्चात एजीएम ने आरसेटी के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली। निदेशक प्रेमसिंह पथरी ने एजीएम को संस्थान की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए संस्था में वनजीपी वन बीसी एवं वूमेन्स टेलर के चल रहे प्रशिक्षणों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान समस्त प्रतिभागियों को अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी के साथ साथ बैकिंग, ऋण, बचत संबंधी अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। एजीएम सुनील गर्ग व एजीएम सीमा अग्रवाल ने संस्था में आवासीय सुविधाओं व भोजन का अवलोकन कर समस्त सुविधाओं पर संतोष जताया। एजीएम सुनील गर्ग ने बताया कि बैक द्वारा आरसेटी संचालन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बेरोजगार को उसकी प्रतिभानुसार रोजगार देना है जिसमें आरसेटी हनुमानगढ़ उल्लेखनीय कर रही है। एजीएम सीमा अग्रवाल ने बताया कि बैक समस्त प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाता है जिससे कि वह अपने हाथ के हुनर से अपना स्वरोजगार कमा सके। इस मौके पर संस्था अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक अनिल सिंह राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम, कार्यालय सहायक रितिक अरोड़ा, महेन्द्र कुमार, सुरज कुमार मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।