हनुमानगढ़। बुधवार दोपहर नई धान मंडी हनुमानगढ़ टाउन नवीन इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया गया जनप्रतिनिधियों द्वारा खाने की गुणवत्ता की जांच की गई व रसोई में सुख सुविधाओं भी देखी गई व आम जन की राय भी ली गई आमजन ने राज्य सरकार व जनप्रतिनिधियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया इस मौके पर पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि इंदिरा रसोई का सीधा लाभ आमजन को पहुंचाया जा रहा है वह हम यहां सुख सुविधाएं देखकर बहुत ही खुश हुए खाने की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है जो कि एक आमजन को राहत पहुंचाती हैं इस मौके पर मौजूद उपसभापति अनिल खीचड ने बताया कि संचालक को जो भी समस्या आ रही है उनका जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा वहीं रसोई में और भी सुख सुविधाएं दी जाएगी।
फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन व कृषि उपज मंडी का भी पूर्ण सहयोग लिया गया है इस मौके पर मौजूद फूड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन संतराम जिंदल ने बताया कि मंडी समिति में मजदूर वर्ग के लिए यह एक वरदान साबित हुई है । इससे उन्हें खाने की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा वह घर जैसा खाना मात्र 8 रूपये में ही उपलब्ध हो जाएगा। इस मौके पर मौजूद कृषि उपज मंडी के चेयरमैन अमर सिंह, गुरमीत चन्दड़ा तथा व्यापारीगण मौजूद रहे संचालक नवीन बाकोलिया ने बताया कि हमारे द्वारा जो भी मांग की गई थी सुख – सुविधा की नगरपरिषद् सभापति व मंडी समिति तथा फूड ग्रेन एसोसिएशन ने हमें तुरंत प्रभाव से उपलब्ध करवाई गई है । सभापति गणेश राज बंसल व व्यापारिगण ने भोजन खाकर गुणवत्ता की जांच की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।