नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण 

479
जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हनुमानगढ़ के दिशा निर्देशों की पालना में स्वास्थ्य विभाग की तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ टास्क फोर्स द्वारा ग्राम छानी बड़ी में संचालित नया सवेरा नशा मुक्ति संस्थान पर आकस्मिक निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ धीरज सैनी के नेतृत्व में किया गया। टीम प्रभारी नीपेन शर्मा प्रभारी द्वारा बताया गया कि नशा मुक्ति केंद्र में सुविधाएं सामान्य दर्जे की हैं। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की अनुपस्थिति पाई गई तथा आपातकालीन में बाहर आने जाने की व्यवस्था सही नहीं पाई गई । निरीक्षण में मुख्य रूप से रहने,खाने-पीने, चिकित्सकीय इलाज, मरीज को घर से लाने व जाने, शौचालय व स्नानघर एवं स्वास्थ्य की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। कोटपा अधिनियम के तहत भी निरीक्षण किया गया। जिसमें एक कार्मिक बीड़ी पीते हुए पाया गया और उसका कोटपा अधिनियम के तहत चालान भी किया गया। त्रिलोकेश्वर शर्मा सह प्रभारी ने बताया कि उक्त रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएगी, उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह कार्रवाई पूरे जिले भर में निरंतर जारी है। नशा मुक्ति केंद्र में पाई गई कमियों से संस्था प्रभारी को आगामी एक माह में दुरुस्त करने के लिए पाबंद किया गया। नशा मुक्ति केंद्र निरीक्षण के साथ-साथ कोटपा अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही दल में त्रिलोकेश्वर शर्मा, दीपक शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।