गांव मानकसर में सर्फ साबुन निर्माण प्रशिक्षण का समापन

0
169

हनुमानगढ़। निकट गांव ग्राम पंचायत मानकसर में एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ की ओर से चलाये जा रहे जनरल ईडीपी (सर्फ साबुन निर्माण ) का प्रशिक्षण समापन आज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपीएम राजीविका रोशनी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने की। निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण गांव मानकसर में 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक शिव कुमार अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षित किया गया। मुख्य अतिथि डीपीएम राजीविका रोशनी ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम सराहनीय है।

उन्होने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों के माध्यम से महिलाएं घर बैठे अपना स्वरोजगार आरम्भ कर सशक्त बन सकती है। निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 महिलाओं ने सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि अपने क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं को आरसेटी के माध्यम से चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़े ताकि वह अपना स्वरोजगार स्वयं कर के रुपया कमा सके और सक्षम बन सके। निकट भविष्य में संस्थान में महिलाओं हेतु ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण व वूमेन्स टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पुरूषो हेतु बकरीपालन, डेयरी फार्मिग आदि के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेगे जिसके लिये रजिस्ट्रैशन जारी है। इस मौके पर संस्था अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक अनिल सिंह राठौड़, कार्यालय सहायक रितिक अरोड़ा मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।