IPL-10: जब जीत से 2 गेंद दूर थे रैना, तो मैदान में घुसा ये अजान शख्स, देखें तस्वीरें

0
734

कानपुर: प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को दो गेंद शेष रहते दो विकेट से हराया। मैच के दौरान कुछ ऐसी घटना हुई की मैच को बीच में रोकना पड़ा।

मैच के दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया और गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना के पास पहुंच गया। शख्स रैना का फैन था और उसने रैना की ही जर्सी भी पहन रखी थी। रैना के सामने वो घुटने के बल बैठ गया और उनका ऑटोग्राफ मानने लगा।

आपको बता दें कि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। रैना इस मैच में महज छह रनों की पारी खेल सके। आगे की स्लाइड में देखें फैन के मैदान पर आने के बाद क्या कुछ हुआ।

रैना का फैन जैसे ही उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए घुटने पर बैठा, अंपायर और मैच ऑफिशियल उसे मैदान से बाहर निकालने के लिए आए। रैना ने खुद उस शख्स को उठाया और मैदान से बाहर जाने की रिक्वेस्ट की।

 आगे की स्लाइड देखें तस्वीरें:

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)