65 लाख रूपये की लागत से बनेगी सूरतगढ़ रोड़, शहरवासियों को मिलेगी बड़ी राहत

0
266

हनुमानगढ़। सूरतगढ़ रोड पर राजस्थान हेयरड्रेसर से एसबीआई एटीएम तक नगरपरिषद द्वारा सीसी रोड निर्माण का विधिवत उद्घाटन बुधवार को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा, पार्षद मंजू रणवा, पार्षद परविंदर कौर, पार्षद सुलोचना कंडा सहित वार्ड के गणमान्य नागरिकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि उक्त मार्ग पीडब्लयुडी के अंडर आता है परन्तु इसका लेवल काफी नीचे होने के कारण बरसात का पानी यहां रूकता था जिस कारण आमजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था जिसके लिए विधायक चौधरी विनोद कुमार व सभापति गणेशराज बंसल के निर्देशानुसार नगरपरिषद द्वारा उक्त मार्ग को लगभग 65 लाख रूपये की लागत से लेवल बराबर कर निर्माण करवाया जा रहा है। उक्त मार्ग के बनने से पूरे शहर को बड़ी राहत मिलेगी। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा शहरवासियों की सुविधानुसार हर समस्या को हल करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत उक्त मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि नगरपरिषद द्वारा बिना किसी भेदभाव के शहर का विकास उच्च गुणवत्ता के साथ करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि नगरपरिषद के तकनीकी अधिकारियों की विशेष टीम का गठन कर शहर में हो रहे निर्माणकार्याे का औचक निरीक्षण कर जांच की जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य जनता के पैसे को सही जगह और उचित तरीके से लगाना है जिससे कि जनता इसका लाभ लम्बे समय तक ले सके। उन्होने बताया कि उक्त मार्ग बनने से सूरतगढ़ जाने वाले वाहनों, हाउसिंग बोर्ड वार्ड 14, वार्ड 13, वार्ड 10, वार्ड 8 सभी को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर भारत भूषण कौशिक, शेर पाल सिंह,  प्रदीप महर्षि, इकबाल गिल, दिनेश सहारण, डॉ बंसल, दीक्षा, गुरप्रीत कौर, केके गुप्ता, श्रीराम कनोडिया, धनुज रणवा, जसवीर खोसा, संदीप बिंदल, छगन अरोड़ा, ठेकेदार नीरज गोयल, गुरमेल सिंह महान, विनोद सारस्वत, प्रेम शर्मा, फूलचंद सेन, रमेश कंडा, विक्रांत हरजिंदर सिंह रूपराम,हनुमान, संत लाल यादव व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।