हनुमानगढ़। समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का शुभारम्भ आज दिनांक 10.04.2025 को हनुमानगढ़ टाउन खरीद केन्द्र नई धान मण्डी दुकान नं0 80 पर हुआ । इस मोके पर भाजपा नेता अमित सहु, नितन बंसल नगरमण्डल अध्यक्ष, जुगलकिषोर, प्रदीप ऐरी, समिति चेयरमेन प्रेम कुमार गोदारा ने प्रथम बार भाजपा जिला अध्यक्ष समिति पर पधारे पर अभिनन्दन साफा पहनाकर स्वागत किया । मण्डी में सरसों लेकर आये किसान डूंगरराम व रजीराम का भाजपा नेता अमित सहु, जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार डेलू ने माला माल्यार्पन व साफा पहनाकर स्वागत किया व कृषकों को सरसों उपज ज्यादा से ज्यादा रजिस्टर्ड करने व समिति में लाने के लिए प्रेरित किया। इस मोके पर उप रजिस्ट्रर सहकारी समितियां हनुमानगढ़ श्री नरेष कुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष जगदीषराय डाल, समिति डायरेक्टर जोतराम नोजल, रणजीत सांई, कपिल गोदारा, समिति मुख्य व्यवस्थापक अभिषेक महिया, संगरिया जी.एम. भरत शर्मा , पीलीबंगा जी.एम. मोहित बिश्नोई, समिति केन्द्र प्रभारी सुभाष श्योरान रायंिसह , इन्द्रसैन आदि उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।