गरीब कन्या के विवाह में बिंदोरी निकाल कर किया सहयोग

0
334

हनुमानगढ़। टाउन की गुड मंडी में एक गरीब परिवार की बच्ची जो बचपन से एकलव्यआश्रम में पढ़ी लिखी , जो अब विवाह योग्य होने पर माता-पिता द्वारा विवाह करने मेंअसमर्थ होने पर एकलव्य आश्रम मक्कासर के सहयोग से कई दानदाताओं ने कन्यादान मेंसहयोग किया, जिसमें श्रीमती मुन्नी देवी जलंधरा प्रधान, (तीन कमेटी गोसेवा प्रधान) शिव एकता गौ क्लब, प्रेमकुमार सुपुत्र गंगाबिशन, विकलांग गौ सेवा समिति प्रधान गीतादेवी गौ सेवक, श्री राम गौ सेवा समिति प्रधान श्रीमती गोमतीदेवी पूर्व डायरेक्टर गंगानी थेड़ी आदि ने गरीब कन्या के विवाह में उपहार स्वरूपसूट,आभूषण चांदी सोने के, बर्तन, दरी, खेस, गर्मी सर्दी केबिस्तर, बेड आदि दिये, इस मौके परएकलव्य आश्रम मक्कासर के संचालिका कौशल्या देवी, दिनेशघोड़ेला, सीताराम टाक, गंगाजल वर्माएवं समस्त ग्रामीण उपस्थित हुए। अंत में सभी का आभार सुखराम मेहरडा ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।