हनुमानगढ़। सोमवार को सेतिया परिवार द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी के पदौन्नत व स्थानातरंण होने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम सेतिया ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी के हनुमानगढ़ कार्यकाल के दौरान इन्होने अपने धैर्य और बुद्धि से ऐसे अनेकों ऐसी घटनाओं का खुलासा किया जो आसान नही थी। उन्होने कहा कि रेंज की सबसे बड़ी लूट संगरीया लूट में भी एसपी मैडम ने धैर्य रखते हुए इतनी बड़ी लूट को अंजाम देने वाले चोरो को सलाखों के पीछे करने का काम किया। उन्होने कहा कि एसपी मैडम के काम को देखते हुए ही इन्हे पदौन्नत किया गया है जो कि बेहद खुशी की बात है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पारूल सेतिया ने कहा कि जिले में महिला एसपी होने से लड़कियों को भी इनसे प्रेरणा मिलती है। उन्होने कहा कि एसपी मैडम सभी लड़कियों के लिये रोल मोडल है। इस मौके पर सेतिया परिवार के सदस्यों ने एसपी राशि डोगरा डूडी का शाॅल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर श्रीअरोड़वंश सभा के अध्यक्ष इन्द्रजीत चराया, कृष्ण मुंजाल, लियाकत अली, राजू जुनेजा, कालू नागपाल, जसपाल चुघ, भुवनेश ग्रोवर, सतीश सेतिया, विक्की थरेजा, विजय अग्रवाल, हेमंत मुंजाल, विशु वाट्स, सन्नी बजाज, रोबिन छोड़ा, कृष्ण मिढढ़ा, विजय मिढढ़ा, पार्षद सुनील ढाका सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।