जिला मुख्यालय पर अति.सम्भागीय आयुक्त कैम्प कोर्ट हो शुरू

0
239
अधिवक्ताओं ने सम्भागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़ । राज्य सरकार के आदेशानुसार हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त सम्मागीय आयुक्त का कैम्प कोर्ट चालू करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार अधिवक्ताओं ने सम्भागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल बार संघ उपाध्यक्ष राजकुमार बागड़ी ने बताया कि न्यायालय राजस्व अपील अधिकारी हनुमानगढ़ से राज्य सरकार के आदेशानुसार भू राजस्व अधिनियम के तहत प्रस्तुत अपीले अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त बीकानेर को ट्रांसफर की गई है चूंकि अति संभागीय आयुक्त का केम्प कोर्ट स्वीकृत किया जा चुका है परन्तु अभी तक कैम्प कोर्ट चालू नहीं किया गया है ओर पत्रावलीयां बीकानेर में पैडिग पड़ी है।ज्ञापन में राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला मुख्यालय पर अति.सम्भागीय आयुक्त का कैम्प कोर्ट चालू करवाने की मांग की गई है।इस दोरान बार संघ सचिव आत्माराम भादू, कोषाध्यक्ष यादविंदर सेखो,पुस्तकालय अध्यक्ष नरेश कुमार,वरिष्ठ अधिवक्तता ओमप्रकााश मोदी,बहादुर राम स्वामी,सोहनलाल सहारण,विजय कोशिक,इंद्राज गोदारा,खुशकरण सिंह खोसा,शमशेर सिंह, अजयपाल गोदारा, भोजराज भार्गव आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।