सुनील मेहरा अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त

0
100

हनुमानगढ़। अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ उदित राज ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हनुमानगढ़ जंक्शन सुरेश या निवासी एडवोकेट सुनील मेहरा को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। सुनील मेहरा के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने से हनुमानगढ़ के अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों में खुशी की लहर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ उदित राज ने बताया कि सुनील मेहरा की लग्न एवं सक्रियता को देखते हुए संघ द्वारा इन्हें उक्त नियुक्ति दी गई है। उन्होंने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य निजीकरण के खिलाफ और आरक्षण बचाने की ओर संघर्ष करना है। सुनील मेहरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संघ ने मुझे जो नियुक्ति दी है मैं उसका पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को संगठन से जोड़ने का कार्य करूंगा व साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती दी जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।