सुनील अध्यक्ष व संजय सचिव नियुक्त

0
233

-जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के चुनाव समपन्न

हनुमानगढ़। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ के चुनाव रविवार को जंक्शन होटल शशि में चुनाव अधिकारी किशोरी लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन के आॅबजवर  गिरीराज सांखला, ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मलकीत सिंह मान थे। बैठक में आगामी पांच वर्ष के लिये जिला एथलिक्ट एसोसिएशन के चुनावों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति सुधीर कुमार गोदारा को अध्यक्ष, रणजीत सिंह भाटी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश भाटी, दयालचंद, सुमेन्द्र देव उपाध्यक्ष, संजय कुमार को सचिव, सुनिल कुमार सामरिया, स्वदेव मित्र सिंवर, विकास कुमार कंकर को सहसचिव, मुकेश कुमार को कोषाध्यक्ष, नंदलाल, दीनदयाल, मोहित कुमार, ताराचंद, पवन कुमार आमंत्रित सदस्य चुना गया। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का अतिथियों द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर कुमार गोदारा व सचिव संजय कुमार ने कहा कि एसोसिएशन ने हमें जो जिम्मेवारी सौंपी है हम उसका पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करेगे और हनुमानगढ़ जिले की प्रतिभाओं का चयन कर उन्हे एक अच्छा मंच दिलाने में प्रयास करेगे जिससे हनुमानगढ़ की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।