शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली के लिए करवाया सुन्दरकांड महापाठ

116

हनुमानगढ़। टाउन के बस स्टैंड के अन्दर प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन,चालक,परिचालक व सभी दुकानदारो,रेहड़ी वालों के सहयोग से इलाके की खुशहाली अमन-चौन व सुख समृद्धि के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के आगमन पर बस स्टैंड के सातवां संगीतमय श्रीसुंदरकांड महापाठ का आयोजन किया गया । श्री सुंदरकांड पाठ के प्रारंभ में बस ऑपरेटर युनीयन के अध्यक्ष पवन कोचर,भागीरथ दूधवाल, सरदूल सिंह बुडानिया, मनोहर कोचर, हनुमान दास वधवा ,महेंद्र गोदारा,नरेश कोचर,नितिन कामरा,भारत बस सर्विस,श्रवण सिंह ने  पवित्र  दरबार जो 14 किलो चांदी का सालासर दरबार सजाया गया था उसके आगे ज्योति प्रवज्वलित व आरती करके श्री सुंदरकांड महापाठ का शुभारंभ किया । श्री सुंदरकांड महापाठ का वाचन श्री सुंदरकांड मित्र मंडल ;प्राचीन दरबार हनुमानगढ़ टाउन द्वारा किया गया । श्रीसुंदरकांड का पाठ सभी श्रद्धालुओं के सामूहिक रूप से किया । आयोजको के द्वारा ब्रेड  चाय का भंडारा किया गया जिसमें सैकड़ों यात्रियों ने दरबार मे धोक लगाकर इलाके की खुशहाली की मन्नत मांगी व भंडारे को ग्रहण किया । अंत मे महाआरती के साथ श्री सुन्दरकाण्ड पाठ का समापन हुआ । सभी बस ऑपरेटर व सभी दुकानदारो ने आपनी सेवाए दी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।