विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा की कामना के लिये सुंदरकांड पाठ का आयोजन

0
153

हनुमानगढ़। टाउन के मां सरस्वती पब्लिक स्कूल में क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली ओर विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा की कामना के लिये सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पाठ की शुरुआत प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, जिला महासचिव अशोक सुथार, तहसील अध्यक्ष महावीर पंचारिया एवं संजय सेन ने विधिवत पूजा अर्चना कर की। संघ के सदस्य अमित मिश्रा ने बताया कि सुंदरकांड पाठ का आयोजन हर वर्ष सत्र की शुरुआत में किया जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त पाठ का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक ज्ञान देना है। इस मौके पर रामबाबू साहू, प्रधानाचार्य सूरजभान, काजल साहू ,कांति मिश्रा, योगेश, जावेद, मनीष, अभिलाषा सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।