सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया

308

हनुमानगढ़। भगवान राम के अयोध्या आगमन पर मन इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन रोड मेन बाजार द्वारा सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयकारों से माहौल भक्तिमय कर दिया। आयोजन समिति के सदस्य गोपाल शर्मा शेरू ने बताया कि भगवान श्री राम के अयोध्या में विराजमान होने के उपलक्ष में पूरे देश में खुशी की लहर है, इस खुशी का इजहार सबसे पहले सुंदरकांड पाठ एवं उसके पश्चात भव्य आतिशबाजी एवं दीपमाला से किया गया। भंडारा लगाकर समस्त श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर गोपाल शर्मा, महेंद्र तंवर, प्रकाश तंवर, अमित सहू ,देवेंद्र पारीक, नरेश पुरोहित, नरेश मेहन, दुदाराम तंवर ,पंकज शर्मा, हरीश व्यास ,हिमांशु वर्मा ,राकेश शर्मा, हिमांशु महर्षि, पुरुषोत्तम सोनी, अमित लखोटिया व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।