ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
169

शाहपुरा जिला मुख्यालय पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल द्वारा आयोजित 15 दिवसीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर (19 वर्ष – छात्रा) का समापन समारोह कार्यक्रम यंग स्पोर्ट्स क्लब खेल मैदान पर रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ द्वारका प्रसाद जोशी ने की तथा मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी नगरपालिका भानु प्रताप सिंह राणावत और विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षाविद ललित शंकर गुजराती रहे। सभी अतिथियों का क्लब परिवार के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर एक मैत्री मैच का भी आयोजन किया गया ।मैच की समाप्ति के बाद गत सत्र में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर शाहपुरा का नाम रोशन करने वाले उदयीमान 30 वॉलीबॉल खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

शिविर प्रभारी आसिफ पिनारा ने बताया की ये शिविर 13 जून से 28 जून तक चला जिसमे खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों द्वारा खेल के विविध कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन नरेशपाल धाभाई ने किया। अंत में प्रधानाचार्य राजेश कुमार धाकड़ ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर यंग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार ,उपाध्यक्ष अजय महता, सचिव राजेंद्र सिंह धाभाई , कोषाध्यक्ष विनय डांगी , एडवोकेट अनिल शर्मा,अनिल बघेरवाल,पूर्व खिलाड़ी ओमप्रकाश गुर्जर ,रामप्रसाद बारी ,विजय धाभाई , धनसिंह , कुतुबद्दीन,संपत पटवा , संजय झंवर , सीताराम चौधरी , संजय गुर्जर , जितेंद्र सिंह , रोहित धाकड़ , स्वयं सिंह , शंकर कोली तथा मॉडल स्कूल से उमेश जागेटिया , मनोज कुमार , मनीष शर्मा , प्रकाश चंद्र  सहित सभी वॉलीबॉल खिलाड़ी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।