Home भारत ग्रीष्म‌कालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया

ग्रीष्म‌कालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया

0
142

हनुमानगढ़। राजकीय महाविद्यालय हनुमानगढ़ टाऊन में भटनेर फुटबॉल क्लब व यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा संचालित ग्रीष्म‌कालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को किया गया। भटनेर फुटबॉल क्लब के सचिव गुलजार अहमद ने बताया गया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि माता किताब कौर एज्युकेशन ग्रुप के निदेशक भूपेन्द्र लाम्बा व विशिष्ट अतिथि गणपति ज्वैलर्स के संचालक आनन्द सोनी थे। अतिथिगण द्वारा प्रशिक्षण शिविर की प्रशंसा की गई। मुख्य अतिथि भुपेन्द्र लाम्बा द्वारा बच्चों को अनुशासन प्रिय बनने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया। आनंद सोनी द्वारा शिविर के माध्यम से खेल से जुड़ने पर नशावृत्ति से दूर रहने में सहयोगी बताया।

यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के सचिव योगेश स्वामी ने बताया कि समापन के अवसर पर माता किताब कौर एज्युकेशन ग्रुप द्वारा शिविर में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को एक-एक टी-शर्ट भेंट की गई। खिलाड़ी रिद्धिमा चुघ, विहान खत्री व तन्मय सेतिया द्वारा कैम्प प्रशिक्षकों व क्लब सदस्यों की प्रशंसा की गई और शिविर समाप्त होने पर भी सभी से मैदान पर नियमित अभ्यास हेतु अपील की गई। इस मौके पर गजेन्द्र सिहं, आनंद जोशी, निस्सार अहमद, यूनस अहमद, पपिन्द्र सिंह, शम्भूदयाल स्वामी, कन्हैया लाल सैन, भूपेन्द्र कुमार, प्यारासिंह, सविता शारीरिक शिक्षिका, आदिल, सुवीन, नयूम, भमित, कर्ण, हितेश, सन्नी, राकेश, अमन उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।