सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा पालेश्वर अभियान के अंतर्गत संकल्प दिलाकर किया 50 परिण्डो का नि:शुल्क वितरण

0
257

संवाददाता भीलवाड़ा। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्षैत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा पालेश्वर अभियान के तहत आज दादा बाडी एवं आदर्श नगर मे पेड पर परिण्डे बाॅधने के साथ ही 50 परिण्डो का नि:शुल्क वितरण किया गया।
संस्थान के सदस्य सोनू माली ने जानकारी देते हुए बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियो एवं जीव जन्तुओं के पीने के पानी की व्यवस्था करने के उद्देश्य से सभी सदस्यो द्वारा पालेश्वर अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत घने पेड पौधो और घरों मे परिण्डे बाॅधने के साथ ही परिण्डो का नि:शुल्क वितरण भी किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत आज संस्था के सदस्य विशाल कोली , शंकर कोली, प्रकाश कोली, एवं हेमराज कोली के सहयोग से दादा बाडी ओर आदर्श नगर क्षैत्र मे आमजन को परिण्डे बांधने और उनकी साफ सफाई तथा नियमित जल भरने का संकल्प दिलाकर परिंडे वितरित किए गए। संस्थान द्वारा पालेश्वर अभियान के अंतर्गत आर के काॅलोनी छोटी पुलिया पर स्थित अपने कार्यालय स्थल पर नि:शुल्क परिण्डे वितरित किए जा रहे है जिसकी सभी क्षैत्रवासियो द्वारा सराहना करने के साथ ही निरंतर सहयोग किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।