सुमंगल सेवा संस्थान ने की पेड की कटाई करने वालो पर कानूनी कार्यवाही की माॅग

0
397

संवाददाता भीलवाड़ा। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्षैत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा पेड पौधो की नियम विरुद्ध कटाई करने वालो के खिलाफ जिला कलक्टर सहित उपखंड अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र लिखकर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई।
संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि कोटा बाई पास रोड पर टंकी के बालाजी के पास कोठारी नदी के किनारे लगे पेड़ो की छंगाई का कार्य अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा करवाया जा रहा है जिसमे हरे भरे नीम के पेड़ो को नियम विरुद्ध तने से काटने की लापरवाही उजागर होने के बाद संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी, पुलिस प्रशासन सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को लिखित मे प्रार्थना पत्र देकर दोषी अधिकारियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करवाने की मांग की है जिस पर प्रतिक्रिया देते है जिला कलक्टर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव राजीव चौधरी ने इस घटना से संबंधित सभी विभागो से तथ्यात्मक रिपोर्ट माॅगने के साथ ही शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।