प्रजापति कुम्हार धर्मशाला में सुलभ शौचालय का हुआ लोकार्पण

0
169

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित श्री प्रजापति धर्मशाला समिति हनुमानगढ़ में नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा निर्मित सुलभ शौचालय का उद्घाटन रविवार को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक एवं पार्षद तरुण विजय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रजापति धर्मशाला समिति के प्रधान रामदयाल लिंबा ने की। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सुलभ शौचालय का लोकार्पण कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष रामदयाल लिंबा ने कहा कि नगर परिषद बोर्ड द्वारा किए गए विकास कार्य इतिहास में दर्ज हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब से विधायक चौधरी विनोद कुमार, नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल के नेतृत्व में शहर की सरकार बनी है तब से शहर की दशा और दिशा बदल चुकी है।

उन्होंने कहा कि शहर में हुए विकास कार्यों के लिए प्रजापति धर्मशाला समिति विधायक एवं सभापति का धन्यवाद ज्ञापित करती है। इस मौके पर समाज के गणमान्य लोगों द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर डायरेक्टर रानी कुमारी, डायरेक्टर मनोहर लाल, महावीर सुड्डा, गुरदीप सिंह सोहल, कालूराम निराणिया, वेद प्रकाश नोखवाल, करनैल सिंह, फूल सिंह अक्कू, बद्रीराम सिंहमार,  आरसी वर्मा ,गणेश दादरवाल, सुरेश दादरवाल, ओमकार निराणिया, अमर सिंह सेवटा, लिच्छीराम नंदीवाल, रुलदु सिंह, रतिराम सुड्डा, सीताराम कारगवाल, अनंत राम, राम कुमार लिंबा, हुक्माराम, सीताराम, आरके वर्मा सहित अन्य शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन वीरेंद्र छापोला ने किया। वरिष्ठ समाजसेवी मनीराम कारगवाल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।