आईटीआई कॉलोनी में हुआ सुखमणि साहिब पाठ

0
248
कोरोना महामारी से निजात और सभी की सुख-समृद्धि की कामना की
हनुमानगढ़। सामाजिक संस्था श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में 2 केएनजे पंचायत की आईटीआई कॉलोनी में सुखमणी साहिब पाठ का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा और सचिव प्रदीप पाल ने बताया कि गुरूद्वारा श्री गुरूनानकदेव के ग्रंथी द्वारा सुखमणि साहिब पाठ किया गया। पाठ में आईटीआई कॉलोनी के वाशिन्दों ने भाग लिया। पाठ के दोरान भाई सुखबीर सिंह ने अरदास करते हुए कहा कि यह महामारी जल्दी से खत्म हो जाए, ताकि जन-जीवन सामान्य रूप से शुरू हो सके। उन्होंने पाठ के समापन पर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की भी कामना की तथा नए साल में और कोई महामारी न आए तथा देश प्रगति करें, इसकी कामना की। पाठ के समापन पर उपस्थित संगत में प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजक श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति के प्रवक्ता अमित जैन के अनुसार संस्था द्वारा नववर्ष पर पाठ करवाया गया हैं तथा आगे गुरू गोबिन्द सिंह प्रकाशोत्सव पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जैन के अनुसार संस्था सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढक़र भाग लेती हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष सुशील बंसल, समिति कोषाध्यक्ष केशवपाल, निपेन शर्मा, रामायण कुमार, विशाल कुमार, वार्ड पंच पति विजेन्द्र कुमार, बलकार सिंह, रमेश कुमार, सुनील कुमार शर्मा, गुरबक्श सिंह उर्फ कुलवंत, कुलविन्द्र उर्फ केके, उपसरपंच पति मनोज कुमार, बेलीराम, राजकुमार बाजीगर, दर्शन सिंह, महेंद्र सिंह शेखावत, विनोद धवल, गुरचरण सिंह सेवानिवृत हवलदार मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।