अधिकाधिक क्षेत्र में दक्षता हासिल करने पर मिलेगी सफलता- तरुण विजय

0
67

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता में फिर परचम लहराया है। कॉलेज के विद्यार्थी को शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मिला तो बास्केटबॉल प्रतियोगिता में टीम तीसरे स्थान पर रही। कॉलेज पहुंचने पर विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। कॉलेज प्रबंध समिति के डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, प्रो शायर सिंह  ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहाकि यह हम सबके लिए हर्ष का विषय है कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिताओं में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के विद्यार्थी लगातार सफलता का परचम लहरा रहे हैं। तरुण विजय ने कहाकि आने वाला समय बेहद कठिन है। इसमें सिर्फ एक क्षेत्र में योग्यता हासिल कर लेने से काम नहीं चलने वाला।

आपको अधिकाधिक क्षेत्रों में अपनी योग्यता और दक्षता का परिचय देना होगा, तभी सफलताएं मिल सकेंगी। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज की यही थीम अपने विद्यार्थियों को ऑल राउंडर बनाने में मददगार साबित हो रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंध समिति चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद को जीवन का हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है। हमें खुशी है कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी इस बात को न सिर्फ समझते हैं बल्कि इसे जीवन में आत्मसात भी करते हैं। खेलकूद में अव्वल युवा अपने कॅरिअर को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होते। अब तो खेलकूद में अव्वल विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी में कोटा तक निर्धारित है। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन रौनक विजय ने कहाकि कॉलेज के स्टूडेंट्स ने इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में जिस तरह उम्दा प्रदर्शन किया है, इससे हम गौरवान्वित हैं।

आने वाले समय में खेलकूद को लेकर और बेहतरीन प्रबंध किए जाएंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहाकि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य बहुमुखी शिक्षा के लिए जिले और आसपास के क्षेत्र में रोल मॉडल है। इन्हीं विशेषताओं के कारण युवाओं और अभिभावकों का यह कॉलेज पसंदीदा है। हमें इन जिम्मेदारियों का अहसास है और इन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए समुचित प्रयास जारी हैं। उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने कहाकि इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के तहत शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करना कोई छोटी बात नहीं है। इससे बाकी युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
इन विद्यार्थियों का उम्दा प्रदर्शन
कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज बी.ए पार्ट टू के चौतन्य यादव ने श्रीगंगानगर स्थित खालसा कॉलेज में हुई एयर फायर शूटिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल हासिल किया है। इसी तरह फर्स्ट ईयर के छात्र वरुण, दिव्यांशु, भूपेंद्र, बी.ए बी.एड थर्ड ईयर के गुरदत्त, बीएससी फर्स्ट ईयर के लक्ष्य और राकेश डीएवी कॉलेज श्रीगंगानगर में आयोजित बास्केटबॉल टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।