सफलता – आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर शुरू किया अपना बुटिक

0
202

हनुमानगढ़। आरसेटी से प्रशिक्षण लेकर अनेकों महिलाएं स्वावलम्बी बनी है, इसी का ताजा उदाहरण टाउन सूर्यनगर निवासी सुलोचना ने आरसेटी वूमेन्स टेलर का प्रशिक्षण लिया जिसके तुरन्त बाद लोन का आवेदन कर टाउन में ही अपने बुटिक की शुरूवात की। कोमल बुटिक नाम से शुरू किये गये इस बुटिक का शुभारम्भ आरसेटी डायरेक्टर प्रेम सिंह पथरी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेश राम, रितिक अरोड़ा आदि स्टॉफ मौजूद थे। बुटिक संचालक सुलोचना पत्नी भादर राम ने बताया कि मुझे कपड़े सिलने का बिल्कुल भी ज्ञान नही था। परन्तु जब मुझे आरसेटी के बारे में पता चला तो पूरे 30 दिन सुबह से शाम तक 8 घण्टे प्रतिदिन वूमेन्स टेलर के बैच में प्रशिक्षण लिया। जिसके पश्चात मुझे मेरे हाथ के हुनर का पता चला और उसके पश्चात बैक के सहयोग से मैने अपने इस बुटिक की शुरूवात की।

उन्होने बताया कि इस बुटिक के माध्यम से मैं अपने परिवार का पालन पोषण कर अपने बच्चों को भी और अच्छे से पढ़ाई लिखाई करवा पाउगी। उन्होने कहा कि मेरी सफलता का सारा श्रेय केवल और केवल एसबीआई आर सेटी हनुमानगढ़ को जाता है। जिन्होने मुझे मेरा रोजगार करने के काबिल बनाया। आरसेटी डायरेक्टर प्रेम सिंह पथरी ने बताया कि आरसेटी से सैकड़ों महिलाएं पुरूष प्रशिक्षण लेकर जाते है और सभी को एसबीआई व्यवसाय आरम्भ करने के लिए ऋण दिलवाकर सहयोग भी करता है। उन्होने बताया कि अब तक ग्रामीण परिवेश के अनेकों महिलाएं व पुरूष प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय आरम्भ कर चुके हैं। उन्होने अन्य उपस्थितजनों से भी आरसेटी से प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार स्वयं करने की अपील की। इस मौके पर आरसेटी निदेशक प्रेमसिंह पथरी व समस्त स्टॉफ ने सुलोचना को उपहार देकर उनके व्यवसाय के शुरूवात की मंगलकामना की। इस मौके पर एटेण्डर महेन्द्र प्रताप सिंह, सूरज कुमार व अन्य संस्था सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।