गुरु कृपा से जीवन में मिलती है सफलता: संत निर्मल राम

283

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा क्षेत्र के लुलाश ओदी आश्रम रामद्वारा में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया संत निर्मल राम महाराज ने उनके गुरु दुर्लभ राम महाराज की छतरी मूर्ति पर माल्यार्पण मिश्री श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की। आसपास के क्षेत्र से आए हुए श्रद्धालुओं ने निर्मल राम महाराज से आशीर्वाद लिया। अपने प्रवचनों में संत निर्मल राम महाराज ने कहा कि मानव जीवन का अर्थ यदि सफल करना है तो गुरु की बात मान लो गुरुकृपा के जीवन अपना आत्म कल्याण करता है अब लगता है कि मनुष्य अपना लक्ष्य भूल गया है उसे पता नहीं रहता है कि वह किस दिशा में जा रहा है यहीं आकर सतगुरु की आवश्यकता पड़ती है सतगुरु ही हमें ज्ञान देकर परमात्मा के निज धाम पहुंचाने का कार्य करते हैं
समाज सेवी महावीर पारीक व मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज के अध्यक्ष महावीर मीणा ने शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट करके गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर संत श्री निर्मल राम ने आशीर्वाद स्वरुप कहा कि युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करते रहना चाहिए कोरोना को हल्के में नहीं ले मास्क पहनते रहे 2 गज की दूरी बनाए रखें सबका कल्याण हो इस दौरान कार्यक्रम में संत राम विशवास रामस्नेही,पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, बनेड़ा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बांगड़, उदय लाल भडाणा, रामजी लाल गुर्जर, इंजीनियर धर्मराज बैरवा,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षय सिंह मोहन सराधना,इंद्रमल गुर्जर, अक्षय शर्मा, आनंद तिवाड़ी सहित कार्यकर्ता गण श्रद्धालु उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।