-सेमिनार के दौरान बच्चों को दिये सफलता के गुर
हनुमानगढ़। टाउन की हिमालय एकेडमी में सोमवार को कैरियर गाईडेन्स सेमीनार व पटवार भर्ती परीक्षा से संबंधित मेगा टेस्ट का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रचार्य मनोज कुमार पारीक, आरएएस प्रमोद कुमार, विपिन काठपाल, रायसिंह झोरड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक सुभाष नोखवाल ने की। सेमीनार को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट फॉर्मूला नहीं होता है, कड़ी मेहनत की एकमात्र विकल्प है। अक्सर लोग यह पता करने में लग जाते है कि मैं सफल होने के लिए क्या करूं? लोग यह जानना चाहते हैं की ऐसा कौन सा फॉर्मूला है, जिससे सफलता मिले। सभी को यह साफ तौर पर बताते हुए कहा कि सफलता का कोई फॉर्मूला नहीं होता। सिवाय कड़ी मेहनत के। जिस क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं उसके लिए आपके अंदर तीव्र इच्छा शक्ति होनी चाहिए। दिन रात वह विषय आपके मन में बसा रहना चाहिए। सुबह से शाम तक आपके अंदर उसी विषय की चिंता बनी रहे, जिसमे आप सफल होना चाहते। हमें हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहना चाहिए। जीवन में, समाज में आशा और निराशा दोनों साथ चलते रहते हैं। पर सफल व्यक्ति निराशा को पीछे छोड़कर आशा के साथ बढ़ता है। कभी भी असफल लोगों के उदाहरण को नहीं देखें। हमेशा सफल लोगों के बारे में जानें, उनके बारे में पढ़ कर उनसे प्रेरणा लें। ऐसे लोगों की जीवनी को पढ़े जो काफी कम सुविधा के बावजूद भी अपने क्षेत्र में सफल रहे। सफलता के लिए कठिन मेहनत के साथ लगातार प्रयास करते रहें। मेहनत का दूसरा कोई विकल्प नहीं सिवाय सिर्फ और सिर्फ मेहनत के। इंसान तपने के बाद ही सोना बन सकता है। सेमीनार से पूर्व आयोजित टेस्ट सीरिज में अनेकों विद्यार्थियों ने भाग लिया। सेमिनार के समापन पर अव्वल रहे प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सहनिदेशक राजवीर बागोरिया, रामेश्वर वर्मा, सोनू, राजेश, गुरमीत मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।