जीवन में हार के बाद निश्चित ही जीत कर सफलता मिलती है – बाबुलाल जुनेजा

0
308

– रेयान कॉलेज में एमजीएसयू द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज वुशु प्रतियोगिता का समापन
हनुमानगढ़। 
जंक्शन के रेयान कॉलेज फॉर हॉयर एज्युकेशन में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज 17 वीं वुशु प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीखुशालदास विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बाबुलाल जुनेजा, विशिष्ट अतिथि जण्डावाली सरपंच प्रतिनिधि सिंगारा सिंह, निदेशक करणवीर चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने की। समापन समारोह में अनेकों प्रतिभागियों में फाईनल मैच हुए जिनका रोमांच देखते ही बनता था। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बाबुलाल जुनेजा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मे अनुसाशन का होना जरूरी है। अनुसाशन के साथ यह प्रतियोगिता पूर्ण हुई महाविद्यालय के लिए यह गौरव का विषय है। उन्होने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि हार और जीत खेल का एक हिस्सा है। जीवन मे हार के बाद निश्चित ही जीत कर सफलता मिलती है। हारने वाली टीम निराश नहीं हो क्योंकि हार एक जीत का संदेश लेकर आती है। सरपंच प्रतिनिधि सिंगारा सिंह ने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जीत के बाद आगामी प्रतियोगिता में भी निरंतर जीत का क्रम बनाएं रखने की बात कही। महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी ने कहा कि खिलाड़ी कितना भी महान क्यों न बन जाएं। उसके लिए खेल भावना व अनुसाशन प्रथम पंक्ति में होना चाहिए। निदेशक ने विजेता व उपविजेता दोनों ही टीम को बधाई देते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संतोष राजपुरोहित ने कहा कि विद्यार्थी निरन्तर प्रयास करता है तो उसे सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम में सभी विजेता व उपविजेताओं खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।