दृढ़ संकल्प से मिली सफलता: न्यूज़ पेपर एजेंट का पुत्र फरदीन बना डॉक्टर

0
462

संवाददाता भीलवाड़ा। मन में हो दृढ़ संकल्प और इरादे हो मजबूत तो जिंदगी में कोई बाधा आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती, ऐसी ही एक सफलता मिली है न्यूज़ पेपर एजेंट मोहम्मद फैयाज खान के पुत्र मोहम्मद फरदीन खान को जिसने बहुत कम उम्र में अपने कठिन परिश्रम, मेहनत और लगन से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करके डॉक्टर का दर्जा प्राप्त किया है जी हां मोहम्मद फरदीन खान ने मात्र 21 साल की उम्र में उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज से M.B.B.S. का फाइनल ईयर उत्तीर्ण किया है 5 साल की ट्रेनिंग और भीलवाड़ा से उदयपुर जाने का क्रम पहाड़ जैसा लग रहा था मगर जब नीट पास करके ट्रेनिंग का नंबर आया तो मन में डॉक्टर बनने की उमंग ने जीवन में ऐसी तरंग भर दी कि देखते ही देखते 5 साल गुजर गए और आज MBBS की डिग्री ने फरदीन खान की जिंदगी बदल दी आज फरदीन खान बहुत कम उम्र का डॉक्टर बन गया है

इसे यह कामयाबी अपनी मेहनत लगन और कठिन परिश्रम से मिली है,ना कोई ट्यूशन ना कोई कोचिंग क्लासेस जीवन में बस पढ़ाई -लिखाई के सिवाय कोई मकसद नहीं मन में बस एक ही संकल्प जीवन में डॉक्टर बनना और पीड़ित मानवता की सेवा करना आज फरदीन का यह सपना तब पूरा हुआ जब उसे यह खबर लगी कि उसका फाइनल ईयर फर्स्ट डिवीजन रहा और उसने mbbs की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उसकी इस कामयाबी में सबसे बड़ा हाथ माता-पिता का रहा जिन्होंने अपनी सीमित आय और तमाम तरह के अभावों के बीच कठिन रास्तों से गुजर कर 5 साल अपने पुत्र को प्रशिक्षण दिलवाया इस बीच तीन बड़ी बहने आफरीन,फरीन और नसरीन ने फरदीन को आगे बढ़ने और पढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया तीन बहनों का सबसे छोटा इकलौता भाई फरदीन अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता के साथ सुभाष नगर आलोक विद्यालय के संस्थापक श्रीमान गोवर्धन भट्ट सर को देता है जिन्होंने पढ़ाई के प्रारंभिक काल में उसे शिक्षा का महत्व बताया और पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जिनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से फरदीन में आज यह मुकाम हासिल किया है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।