गरीब किसान के घर की कुर्की रोकने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
115

हनुमानगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर गरीब किसान के घर की कुर्की रोकने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि किसान जगसीर सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी शेरगढ़, तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ़ का निवासी है। किसान की माली हालत खराब है। किसान ने अपनी जरूरत के लिए भारतीय स्टेट बैंक शाखा लीलावाली से होम लोन / कृषि लोन लिया था। देश में आई कोरोना महामारी व फसल खराब के कारण किसान का जीवनयापन करना मुश्किल हो गया जिसके चलते मजबूरन गरीब किसान होम लोन / कृषि लोन नहीं भर सका। राज्य सरकार ने किसानों की खराब माली हालत को देखते हुए ऋण माफी का आश्वासन दिया गया लेकिन राज्य सरकार द्वारा किसी भी किसान का कृषि ऋण माफ नहीं किया गया और न ही किसानों को कोई अन्य सुविधाएं दी गई। अब एस बी आई बैंक के चीफ मैनेजर क्रेडिट/ एन पी ए. आर बी ओ 5. पश्चिम हनुमानगढ़ द्वारा गरीब किसानों को नोटिस जारी किया गया जिसके क्रम में किसान जगसीर सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह को भी नोटिस जारी किया गया नोटिस की एक प्रति किसान के घर के आगे चस्पा की गई।। किसान जगसीर सिंह को घर खाली करने के लिए डराया धमकाया गया। किसान का घर एवं कृषि भूमि दोनों को कुर्की करने की धमकी दी जा रही है। यदि किसान का घर / कृषि भूमि को जबरन कुर्क किया गया तो किसान के परिवार के भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। किसान को बैंक कर्मियों द्वारा आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यदि किसान द्वारा कर्ज के चलते आत्माहत्या की जाती है तो संबंधित बैंक एवं विभाग / राज्य सरकार जिम्मेवार होगी। किसान यूनियन बैंक कर्मियों की इस कार्यवाही को तुरंत प्रभाव से रोके जाने की मांग करती है। यदि विभाग द्वारा या संबंधित बैंक द्वारा इसी प्रकार किसानों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती रही तो संयुक्त किसान मोर्चा / किसान यूनियन एवं सभी किसान संगठन बैंक कर्मियों के विरुद्ध आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवारी विभाग एवं राज्य सरकार की होगी। इस मौके पर महंगा सिद्धू, सुरेंद्र शर्मा, रघुवीर वर्मा, रेशम सिंह मानुका, लखबीर सिंह, विनोद गोदारा, अमन ,सुशील कुमार, राहुल जावा ,रजनदीप, जगसीर थालोड़, जगसीर सिंह, कलवीर सिंह, गुरतरन सिंह, जसविंदर सिंह, टहल सिंह, गोपाल विश्नोई सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।