हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद ने सोमवार को जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आवारा पशुओं से निजात की मांग की। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि शहर में कोई भी एक पैट्रोल पम्प 24 घंटे खुले, और आयुक्त को निर्देशित किया जाए की हनुमानगढ़ शहर के आवारा पशुओं को पड़कर शहर को निजात दिलवाई जाये। जिला कलेक्टर ने परिषद के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जहां भी आपको आवारा पशु मिले आप नगर परिषद आयुक्त को सूचित करें तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, गोपी किशन स्वामी, दिनेश शर्मा, गिरिराज शर्मा, जगजीत सिंह टोनी, दारा सिंह डबली, सचिन त्यागी, सुरेश पार्षद ,संजय गोदारा, प्रेम गोदारा, प्रदीप शर्मा, गिरिराज शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।