हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत जाखड़ावाली के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह तरड़ के निलंबन की कार्यवाही के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जाखड़ावाली चौकी प्रभारी भूप सिंह तरड़ के निलंबन की विभागीय कार्यवाही अमल में लाई गई है जबकि जाखड़ावाली चौकी के अधीन समस्त ग्रामवासी भूपसिंह तरड़ की कार्यप्रणाली से संतुष्ट है। उन्होने बताया कि भूपसिंह तरड़ ने अपनी ईमानदारी के बुत्ते पर पुलिस चौकी में अनेकेां विकास कार्य करवाये है साथ ही भूपसिंह की कार्यप्रणाली से गांव का प्रत्येक ग्रामीण संतुष्ट है। उन्होने बताया कि भूपसिंह के विरूद्ध कोई भी शिकायत नही है। तरड़ के जाखड़ावाली चौकी प्रभारी रहते हुए आमन नागरीकों से सामजस्य स्थापित कर कानून प्रक्रिया को अमल में लाया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस प्रकरण की उच्चाधिकारियों से विभागीय जांच करने व राजनैतिक द्वेषता के चलते एक ईमानदार पुलिस कर्मी के साथ अन्याय किया गया है इससे पुलिस के अन्य जवानों की भी कार्यप्रणाली प्रभावित होती है। ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। जिला पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि भूपसिंह तरड़ के उक्त प्रकरण में जांच करवाई जायेगी और अगर भूपसिंह तरड़ निर्दोष पाये जाते है तो उन्हे उसी चौकी में पुनः लगाया जायेगा। इस मौके पर सरपंच विक्रम भादू, विक्रम बिश्नोई, अमन सिद्धू, रामकुमार गोदारा, धर्मपाल गोदारा, पदमाराम स्यिाग, नौरग ज्याणी, कृष्ण ज्याणी, रामजस बुरड़क सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।