पानी की समस्या को लेकर पार्षद इशाक खान ने दिया ज्ञापन

0
244

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा शहर के वार्ड 27 में धाकड़ मोहल्ला ओर बारी मोहल्ले की पानी की समस्या को लेकर वार्ड पार्षद इशाक खान ने अधिशासी अभियन्ता जलदाय विभाग को ज्ञापन दिया। पार्षद खान ने बताया कि काफी समय से धाकड़ मोहल्ले के 20 मकानों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति नही हो रही, जिसके बारे में अधिकारियों को अनेको बार अवगत कराया गया ओर मौका भी दिखाया गया पर पानी की समस्या का कोई समाधान नही हो पाया । वर्तमान समय मे शहर में पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता होने के बाद भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है पार्षद खान ने अधिशासी अभियंता से निवेदन किया कि आगामी 10 दिनों में इस पानी की समस्या का समाधान नही हुआ तो मजबूरन वार्डवासियों को आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।