संवाददाता शाहपुरा। हिंदुस्तान जिंक,केयर इंडिया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना द्वारा ग्राम पंचायत बोरड़ा बावरियान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विश्व जल दिवस के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान सत्यनारायण कुमावत द्वारा की गई। कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय प्राध्यापक कृष्ण कुमार कटारिया द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे को नमन करके किया गया व कार्यक्रम का संचालन करते हुए खुशी परियोजना के शाहपुरा फिल्ड मॉनिटर युवराज रेगर द्वारा खुशी परियोजना का परिचय व सभी का स्वागत किया व जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया गया जल की विशेषताओं को बताया गया , इसी क्रम में धर्मेंद्र द्वारा जल ही जीवन व जल कितना उपयोगी है व भविष्य में जल में आने वाले संकट के बारे में बताया,इसी क्रम में विद्यालय के संस्था प्रधान सत्यनारायण द्वारा विश्व जल दिवस के बारे में व जल स्तर ,जल की आवश्यकताओ, व जल संरक्षण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया जल देवता के बारे में बताया कि जल के बिना जीवन संभव नहीं, इसी क्रम में विद्यालय के बच्चो को प्रतियोगिताए करवाई , रंगोली प्रतियोगिता, जल संरक्षण के महत्व के लिए निबन्ध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता,जल दिवस पर भाषण प्रतियगिता आदि गतिविधियों का आयोजन हुआ तथा ज़ो बच्चे प्रथम, द्वितीय,व तृतीय,श्रेणी में आए उन बच्चो को पारितोषित वितरण किया गया अंत में खुशी परियोजना के फिल्ड मॉनिटर युवराज रेगर द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया व कार्यक्रम का समापन किया गया इस मौके पर क्लस्टर समन्वयक भैरु सिंह,सोहन लाल,मनोहर लाल,कैलाश,आरती,ममता सरोज आदि उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।