उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह को मंडल अध्यक्ष बालूलूराम कुमावत के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।

0
219

संवाददाता भीलवाड़ा। मंडल अध्यक्ष बालूराम कुमावत ने बताया कि खरीफ फसल 2021 में सम्पूर्ण पंचायत समिति क्षैत्र कि समस्त पंचायतों के सभी ग्रामों में उडद, ज्वार, मक्का, मूगंफली, मूंग, तिल्ली, आदि कि फसले खराबे की भेंट चढ़ गई। इस वर्ष लगभग सामान्य से शून्य वर्षा हुई है।जिस के कारण फसले पूरी तरह खराब हो गई है।अभी जींसवारी (गिरदावरी) का समय चल रहा है। हमारी मांग की है कि सही रूप में प्रत्येक खेत में जाकर गिरदावरी कि जाये। सम्पूर्ण क्षैत्र में 70 से 80 प्रतिशत खराबा का आंकलन है लेकिन मौका स्थिति से आंकलन करवा रहे है। आम किसान अपनी पीड़ा लेकर आप के माध्यम से मांग करता है कि खराबें का सही आंकलन होकर उचित मुआवजा मिलें। सम्पूर्ण पंचायत समिति क्षेत्र में बिजली कि आपूर्ती सूचारू रूप से नहीं हो पा रही है इसे बहाल कराया जायें। भूदान बोर्ड के द्वारा आंवटित जमीन के खातेदारी हक दिलाया जाये। यूरिया खाद उपल्बध कराया जायें,के.सी.सी. के लिए रहन तुरन्त प्रभाव से दर्ज कि जावें जिससे आम किसान भाईयों को बार-बार तहसील में आना जाना ना पडें।ज्ञापन देते समय मंडल अध्यक्ष बालू राम कुमावत, पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत, एससी मोर्चा जिला महामंत्री एडवोकेट अविनाश जीनगर, वरिष्ठ नेता मूल सिंह सोढा, विमल झवर, महावीर सेन, दौलतपुरा सरपंच ओम प्रकाश वैष्णव, लसाडिया सरपंच प्रतिनिधि संजय मंत्री, किसान मोर्चा जिला मंत्री सांवर लाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल गुर्जर, भंवर बलाई, मंडल उपाध्यक्ष भेरू लाल गाडरी, संदीप पटवारी, श्याम लाल गुर्जर, मंडल महामंत्री भंवरलाल वैष्णव, मनोज गुर्जर, एडवोकेट दीपक पारिक, जितेंद्र काबरा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सेन, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आसाराम धाकड़, सत्यनारायण खाती, उप सरपंच जीवराज गुर्जर, आकाश शर्मा, मोहन लाल धाकड़,सूरजमल माली, सुरेश भाट, भोलू राम, कनीराम मीणा, रामलाल गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, विकास मुंदडा, कपिल शर्मा, अनिल कुमार, अंबालाल, जगदीश, भेरु लाल माली, छोटू लाल, भोज राज, डेयरी अध्यक्ष रतन लाल तेली पूर्व डेयरी अध्यक्ष उदय लाल गुर्जर ,मिश्रीलाल भंवरलाल रतनलाल नायक मांगीलाल देवीलाल सहित भाजपा कार्यकर्ता किसान भाई उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।