उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार ने शाहपुरा सैटेलाइट जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

0
249

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा प्रदेश भर में चल रही निजी डॉक्टरों की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए शाहपुरा सेटेलाइट जिला चिकित्सालय का उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से पूछा जानकारी के अनुसार निजी डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की परेशानी को देखते हुए शाहपुरा उपखंड अधिकारी पुनीत गैलड़ा एवं तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ ने कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर बुधवार को शाहपुरा सेटेलाइट जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी जिसमें डॉक्टर अशोक जैन डॉक्टर श्रद्धा जैन डॉक्टर हीरा पाल मीणा डॉ गौरव लड्ढा डॉक्टर अमित गुप्ता डॉक्टर बालकिशन डॉक्टर दुर्गा लाल मीणा सहित 7 डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हुए पाए गए डॉ गौरव लड्ढा निरीक्षण के समय अपने कक्ष में नहीं थे कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लगी थी और वह वार्ड में अपने मरीज को देखने गए थे पर्ची काउंटर पर लंबी लाइनें लगी थी डॉक्टर के कक्ष के बाहर लंबी लाइन थी दवा बैंक के कर्मचारी से दवा के स्टॉक एवं एक्सपायर के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं मिला
लेबर रूम, स्टोर, ब्लड़ बैंक, टीकाकरण केंद्र, दवा केंद्र का साधारण दृष्टि से निरीक्षण करते हुए, बच्चों के स्पेशल वार्ड का पुरुष महिला वार्ड में भर्ती रोगियों से चिकित्सा सुविधा के बारे में रोगियों से चर्चा की। आपातकालीन कक्ष की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।