लाईब्रेरी व स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों को मिलेगी आधुनिक शिक्षा – अजय सर्राफ

0
60

हनुमानगढ़। व्यापार मण्डल शिक्षा समिति द्वारा नवनिर्मित प्रशासनिक विभाग, कैन्टीन, जरनेटर, वातानुकुलित लाईब्रेरी, स्मार्ट क्लास व झूलो का उद्द्याटन सोमवार को समाारोह पूर्वक समपन्न हुआ। प्रशासनिक विभाग का उद्धाटन समाजसेवी विशम्बर गोयल, गोपीराम गुप्ता, घनश्याम भादु व अनिल सर्राफ के कर कमलों से समपन्न हुआ। वहीं कैन्टीन व जनरेटर का उद्द्याटन ओम प्रकाश हिसारिया, नरेश सर्राफ, पवन बंसल व मुरारी लाल अरोड़ा, वातानुकुलित लाईब्ररी व स्मार्ट क्लास निरोष हिसारिया, श्रीकांत चाचाण, रमन सर्राफ, राधाकिशन सिंगला, रितेश गुप्ता व सुमन कामरा, झूलो का उदघाटन दुलीचंद जलंधरा, दिनेश जैन, अमित गोदारा ने संयुक्त रूप से किया। साथ ही शिक्षा समिति द्वारा वी. एम. पब्लिक स्कुल के उत्कृष्ट परिणाम व श्रेष्ठ प्रवेश के लिए विद्यालय प्रिंसीपल किरण राठौड़ को सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष अजय सर्राफ ने बताया कि शिक्षा समिति द्वारा बालिकाओं से सर्वागीण विकास के लिए विद्यालय व महाविद्यालय में हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है साथ ही विद्यार्थियों को खेलों से जोड़ने के लिए भी निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। उन्होने बताया कि समिति द्वारा निर्मित वातानुकुलित लाईब्रेरी व स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकेगे। इस मौके पर अध्यक्ष अजय सर्राफ, उपाध्यक्ष संजय कुमार जैन, सहसचिव विकास हिसारिया, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मुण्डेवाला, डायरेक्टर प्यारे लाल गोयल, संजय बाठिया, सदीप सिधु, जेपी गोदावरा, दौलत सराफ, अभिषेक सराफ, रामाकांत सराफ, दीपक करमचंदानी, सुमित कौशिक, गुरदीप सिंह, मनमोहन जिंदल, बनी हिसारिया, चेतन दादरी सहित सेकड़ो की सख्या में वयापारी उपस्थित रहे। इस दौरान वी. एम. कन्या स्नात्कोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलम गौड़, वी. एम. बालिका उ. मा. विद्यालय की प्रधानाचार्य  सन्जू गाडिया, वी. एम. पब्लिक स्कुल प्रिंसीपल किरण राठौड़, व विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।

ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।