विद्यार्थी पहुँच विधालय शिक्षकों में सेन्टाइजयर करके किया स्वागत।

0
201

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में छात्र छात्राए विधा के द्वार पहुँच थे । जहाँ गुरुओ ने 12वी कक्षाओं के विद्यार्थियों का सेन्टाइजयर व माला व तिलक लगाकर स्वागत किया गया । वही सभी शिक्षकों ने तालिया बजाकर स्वागत किया गया ।
कोरोना वायरस के बीच लोकडाउन से 10 माह के बाद सोमवार को स्कूल की घण्टी बजी थी जहा आज बच्चे पढ़ने आये थे । भामाशाह ने सेन्टाइजयर , मास्क भी भेट किये गए । इस मौके पर प्रधानाचार्य शांतिलाल टेलर , ओमप्रकाश आमेटा ,सांवर जाट , नेहरू युवा संस्थान ईरांस अध्यक्ष सांवर जाट , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मुकेश जाट , परमेश जाट , दिनेश जाट , मदन आमेटा , चन्द्राराम जाट सहित शिक्षक मौजूद रहे थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।