विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई

0
196
यातायात नियमों की पालना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समन्दर नगर ( चक ज्वाला सिंह वाला) हनुमानगढ़  के प्रांगण में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई । जानकारी के दौरान अनिल चिन्दा  ट्रैफिक प्रभारी ने छात्र छात्राओं को बताया कि यातायात नियम हमारे जीवन को सुरक्षित रखने के लिए  बनाए गए हैं, एक कीमती जान को बचाते हैं क्योंकि जीवन एक बार मिलता है, बार-बार नहीं मिलता है, अगर हम यातायात नियमों की पूर्ण रूप से पालना करेंगे तो हम हमारा जीवन व दूसरों के जीवन को बचा लेंगे । उन्होंने भारतवर्ष में हो रहे एक्सीडेंट राजस्थान में हो रहे एक्सीडेंट के आंकड़ों के बारे में भी बताया,इसके अलावा जब कभी भी एक्सीडेंट होता है तो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मदद तुरंत कीजिए सरकार द्वारा जीवन  रक्षक योजना जो बनाई गई है वह आमजन में एक्सीडेंट से घायल व्यक्तियों के लिए बनाई गई है यदि कोई व्यक्ति  दुर्घटना में  गंभीर रूप से  घायल हो जाता है  कोई व्यक्ति उसकी मदद करता है उसे समय पर हॉस्पिटल भिजवाता है उसको सरकार की तरफ से ₹5000 इनाम के रूप में दिया जाएगा साथ के साथ उसको एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा उसे अच्छा मददगार के नाम से जाना जाएगा के बारे में बताया गया । नाबालिक बच्चा वाहन को नहीं चलाए,जब तक कि वह 18 वर्ष का नहीं हो जाता के बारे में जानकारी दी गई । इस मौके पर शाला उपप्रधानाचार्य श्रीमती उषा शर्मा, रामलुभाया तिना,शारीरिक शिक्षक राजपाल गोदारा, श्रीमती सुमन शर्मा व अन्य शाला स्टाफ उपस्थित रहा, अंत मे यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा ने उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की शपथ  दिलाई । यातायात संबंधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।