छात्रों ने किया मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त

कांग्रेस सेवादल नगर अध्यक्ष अमन पोंडरिक ने बताया कि पूरे प्रदेश में एनएसयूआई द्वारा बिना परीक्षा दिए छात्रों को प्रमोट करने की मांग हो रही थी जिसे मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री जी स्वीकार किया।

936

शाहपुरा-आज छात्रों ने कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर के नेतृत्व में बिना परीक्षा दिए विद्यार्थियों को प्रमोट करने के आदेश पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया
कांग्रेस सेवादल नगर अध्यक्ष अमन पोंडरिक ने बताया कि पूरे प्रदेश में एनएसयूआई द्वारा बिना परीक्षा दिए छात्रों को प्रमोट करने की मांग हो रही थी जिसे मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री जी स्वीकार किया।
जयन्त जीनगर ने बताया की राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर इस वर्ष प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है। निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान दामोदर मीणा,कैलाश एरवाल, कमलेश मीणा, रामसिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।